Make a Donation

Donations are considered to be a way of expressing gratitude to Dadi for all that has been achieved due to her blessings.

Devotees feel themselves blessed by giving general donations and also special donations for

  • Special Donation
  • Akhand Deepak
  • Kabootar Feeding
  • Keedi Feeding
  • Laag (Marriage and Child Birth)
  • Drinking Water
  • Prasad
  • Widow Ration
  • New Rooms
  • Old Rooms (Renovation)
  • Mass Marriage

It is said that Dadi blesses the devotees in general & donors in particular in various ways in various forms.

================================================================================================

दिनांक: १९.०५.२०१८
चावो वीरो मंदिर, बगड़
शिखर और मंडप का विस्तारीकरण

प्रिय भाइयों,

आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अबकी बार छठ के मेले पे १५ सितम्बर’ २०१८ को चावो सती दादी बगड़ मंदिर का विस्तारीकरण करने का मुर्हत किया जायेगा l

भव्य शिखर बनाने की योजना है और मंडप का विस्तारीकरण होगा l इसके साथ शिवजी वाला चौक न.२ का भी नवीनीकरण कर दिया जायेगा l

इस काम को पूर्ण होने में कम से कम ३ साल लगेंगे l सभी भाइयों से निवेदन है कि इस काम में तन, मन, धन से सहयोग करे l

जयपुर के आर्किटेक्ट श्री कृष्ण कुमार शर्माजी को नियुक्त किया गया है जो की मंदिरों के काम में माहिर है l उन्होंने जो ड्राइंग भेजी है वो इस निवेदन के साथ संलग्न है l

खर्चे की रुपरेखा श्री शर्माजी ने भेजी है l कुल लागत पूर्ण काम की करीब रु.३.७५ से ४.०० करोड़ के आसपास होने की संभावना है l

रु.२१ लाख के ऊपर के जो भी दानदाता होंगे उनके नाम दानदाताओं की लिस्ट में सुनहरे अक्षरों में मंडप के यहाँ अंकित किये जायेंगे l

चेक या ड्राफ्ट आप “श्री चावो वीरो ट्रस्ट” के नाम से भेज सकते है l इसमें 80/G का प्रावधान है l

बैंक ऑफ़ बड़ोदा,
शाखा-बगड़
सेविंग खता संख्या:- ०१२९०१०००००४८६
IFSC (NEFT / RTGS) – BARB0BAGARX

भवदीय,
श्री चावो वीरो ट्रस्ट

बाबूलाल रूँगटा
अध्यक्ष

================================================================================================

दिनांक 16-11-2016

पुराने सभी कमरो कि मरम्मत कार्य के लिए आर्थिक सहयोग चाहने बाबत !

श्रीमान्यवर,

उपरोक्त विषयान्तर्गत आप सभी भाइयो से निवेदन है कि मंदिर परिसर में आपके व आपके परिवार द्वारा निर्मित पुराने कमरों की हालत ठीक नहीं है ! मंदिर परिसर में निर्मित पुराने सभी कमरों कि मरम्मत करवाने का निर्णय प्रबंध कमेटी द्वारा लिया गया है !

अतः आप सभी से सादर अनुरोध है की-मरम्मत कार्य में यथायोग्य सहयोग राशी प्रदान करे ताकि श्री दादीजी के कोष से  कम से कम राशी खर्च होवे ! इस कार्य में आपके पूर्ण सहयोग की अपेक्षा प्रबंध कमेटी करती है ! इसकी अनुमानित लागत 75 लाख से 80 लाख तक हो सकती है आप सभी दादी भक्तो से निवेदन है की वो कम से कम 1 लाख रुपए की राशी प्रदान करें जिस से की कार्य सुचारू रूप से हो सके ! मरम्मत कोष में सहयोग प्रदान करें ! ताकि उत्सव पर पधारे सभी दादी भक्तो को आवास सुविधा सु-व्यवस्तिथ हो सके! इसी आशा एवं विश्वास के साथ-

!!  जय श्री दादीजी की  !!

नोट: सहायता राशी का चेक/ड्राफ्ट श्री चावो वीरो ट्रस्ट के नाम से प्रेषित करें !

स. धन्यवाद
बाबूलाल एम. रुंगटा
[ अध्यक्ष ]
श्री चावो वीरो ट्रस्ट,बगड़

बैंकर्स:                                                                                                               

बैंक ऑफ़ बड़ोदा,शाखा – बगड़
सेविंग खाता संख्या: 01290100000486
IFSC: BARBOBAGARX

================================================================================================


Advertisements